आस्थाउत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुखददुर्घटनापर्यटन

ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालु की कुर्सी से गिरकर हुई मौत, डॉक्टर ने बताइए मौत की वजह

ऋषिकेश:  चारधाम यात्रा के लिए कोटा राजस्थान से ऋषिकेश पंहुचे एक श्रद्धालू की अचानक मौत हो गई,मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा हालंकि प्रशासन ने मृतक के शव का पंचनामा कर्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एमस भेजा जायेगा, मृतक व्यक्ति के साथ उसके परिजन मौजूद  है.ऋषिकेश उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया की आज सुबह राजस्थान से चारधाम यात्रा हेतु आए यात्री ,लातूर लाल पुत्र भवर लाल निवासी ग्राम किशनपुर नया गांव कोटा राजस्थान उम्र 62 वर्ष जो अपने परिजनों के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश आए हुए थे। आज सुबह लगभग 5:30 बजे कुर्सी में बैठे हुए थे। अचानक वे कुर्सी से नीचे गिर गए, मौके पर मौजूद प्रशासन की टीम ने तत्काल उनको उपचार हेतु राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सक द्वारा लातूर लाल को मृत घोषित कर दिया । प्रथम दृष्टिया मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। शव को मोर्चरी रखवाया गया, परिजन मौके पर मौजूद है। पुलिस द्वारा मृतक के पंचायत नामा की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इस कार्यवाही के बाद मृतशव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS भेजा जायेगा.

 

Related Articles

Back to top button