उत्तराखंडएक्सक्लूसिवटिहरीदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

कांग्रेसी बैकग्राउंड का फायर ब्रांड नेता बन सकता है सीएम

सुबोध उनियाल के नाम पर गंभीर चिंतन , उत्तराखंड मूल के बड़े रक्षा विशेषक का मिला आशीर्वाद

 

देहरादून , मुख्यमंत्री की रेस से उचित दूरी बनाए , पार्टी लाइन पर चल रहे हैं नरेंद्र नगर विधानसभा से निर्वाचित फायर ब्रांड नेता सुबोध उनियाल की संभावना कुछ समय पहले पहाड़ा दस्तक ने अपने पिछले आलेख में जताई थी , जो शपथ ग्रहण से पहले धीरे धीरे प्रबल होती जा रही है ।

जी हां अगर सब ठीक-ठाक रहा तो उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में सुबोध उनियाल के नाम पर मुहर लग सकती है , सूत्रों के मुताबिक भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सभी पहलुओं पर गंभीरता से चिंतन करके 2 नाम फाइनल कर लीये है , बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हामी के बाद नाम जल्द ही सार्वजनिक हो जाएगा।

गौरतलब है कि सुबोध उनियाल की पैरवी उत्तराखंड के चर्चित रक्षा विशेषज्ञ से बातचीत के बाद शीर्ष नेतृत्व गंभीरता से मंथन कर रहा है, सुबोध उनियाल के राजनीतिक सामाजिक एवं बुद्धिजीवी गुणों को देखते हुए तेजी से मुख्यमंत्री के  देखा जा रहा है , हालांकि अभी शीर्ष नेता की मुहर लगना बाकी है पार्टी सूत्रों ने बताया है कि 2 नाम फाइनल करके भेज दिए गए हैं जिनकी घोषणा होना बाकी है , सुबोध उनियाल गढ़वाल क्षेत्र से आते हैं और ब्राह्मण चेहरे के रूप में अपनी विशेष पहचान रखते हैं , गौरतलब है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त सुबोध उनियाल अपने लड़कपन से ही गढ़वाल के कुशल राजनीतिज्ञ हेमवती नंदन बहुगुणा के शिष्य रहे हैं, और अपनी राजनीतिक कुशलता में उनका प्रदेश में कोई सानी नहीं है ।

Related Articles

Back to top button