दिल्ली के डूबे दो पर्यटकों का लाइव वीडियो
ऋषिकेश – चीला पावर हाउस के पास गंगा नदी में 02 युवक 7 मार्च को डूबे गए थे, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की सर्चिंग जारी। 07 मार्च 2022 को देर शाम एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि 02 लड़के चीला पावर हाउस में डूब गए है,एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने और सर्च अभियान चलाया गोरतलब है कि 4 लड़के दिल्ली नजफगढ़ से यहां घूमने आए थे,जिनमे से 2 लड़को का अचानक पैर फिसल जाने के कारण,वे गंगा नदी में डूब गए थे ।



