उत्तराखंडदुखददुर्घटनादेहरादूनरुद्रप्रयागलेटेस्ट कवरेज

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, रेस्क्यू दल रवाना 7 की मौत

हेलीकॉप्टर हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक,

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

हेली हादसा अपडेट –

आज दिनांक 15.06.25 को समय लगभग 05:17 बजे आर्यन कम्पनी हेलीकॉप्टर द्वारा 07 श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए टेकऑफ किया गया ज्ञात हुआ है कि रास्ते में मौसम खराब होने के कारण उक्त हेलीकॉप्टर द्वारा अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने से हेलीकाप्टर क्षतिग्रस्त होने की सूचना है

1.राजवीर-पायलट

2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ

3.विनोद

4.तृष्टि सिंह

5.राजकुमार

6.श्रद्धा

7.राशि बालिका उम्र 10 वर्ष

अपडेट _जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि आज सुबह एक हेली मिसिंग की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही इसकी जांच एवं खोजबीन की गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आर्यन एविएशन का एक हेलीकॉप्टर
श्री केदारनाथ धाम से यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था, घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया। पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान हेली क्रैश हो गया। हेली में पायलट के अलावा पांच यात्री एवं एक शिशु भी सवार था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल सहित सभी रेस्क्यू टीमें स्थानीय लोगों के सहयोग से खोज एवं रेस्क्यू कार्य में जुटे हुए हैं, पूरे मामले में जल्द अपडेट दिया जाएगा।

हैलिकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है

https://x.com/pushkardhami/status/1934078259547001108?s=08

Related Articles

Back to top button