Blogउत्तराखंडऋषिकेशपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

ऋषिकेश में गुरुग्राम से आया पर्यटक नीम बीच में डूबा ,गंगा में नहाते हुए हुआ हादसा

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश में गुरुग्राम से आया पर्यटक नीम बीच में डूबा ,गंगा में नहाते हुए हुआ हादसा

गुरुग्राम से कंपनी 50 लोगों का पर्यटक दल आया था ऋषिकेश उसमें से केरल निवासी आकाश डूबा

ऋषिकेश घूमने आए ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम के करीब 50 स्टाफ के लोग तपोवन घूमने आए थे तथा यहां अलोहा होटल में रुके थे जिनमें से आज करीब 10 व्यक्ति नीम बीच पर घूमने आए थे इनमें से आकाश पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली मूल निवासी केरल उम्र 27 वर्ष नहाते समय अचानक गंगा नदी में बह गया है जिसकी स्थानीय पुलिस जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है आकाश के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button