उत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

हल्द्वानी के रहने वाले इंटरनेशनल ड्रग तस्कर के घर ईडी की छापेमारी…

बनमीत ने इंग्लैंड में रहते हुए विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका के 50 राज्यों में डार्क वेब के माध्यम से अपना जाल फैलाया

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

हल्द्वानी , शुक्रवार को एक इंटरनेशनल ड्रग तस्कर के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की गौरतलब है कि ड्रग तस्कर के तार विदेशों से जुड़े रहे है। देहरादून से पहुंची ईडी की टीम ने यहां तिकोनिया स्थित दवा कारोबारी बनमीत नरूला के आवास पर छापा मारा है। इससे हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बनमीत नरूला को कुछ दिन पहले वॉशिंगटन डीसी डार्क वेब के माध्यम से दवाओं की कालाबाजारी करने के आरोप में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। बनमीत ने अपने गुनाह को भी कबूला था। वहीं इसी मामले में शुक्रवार को देहरादून ईडी की टीम ने बनमीत के घर में छापा मारा है।बनमीत का घर हल्द्वानी स्थित तिकोनिया में है जहां ईडी ने छापा मारा। बनमीत 15 करोड डॉलर का मालिक है। वह अमेरिका में नशे का धंधा करता है। बनमीत ने इंग्लैंड में रहते हुए विश्व की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका के 50 राज्यों में डार्क वेब के माध्यम से अपना जाल फैलाया और प्रतिबंधित दावों और ड्रग्स का भी जाल फैला दिया।

उत्तराखंड पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है। वहीं आज हल्द्वानी शहर में बनमित के घर में ईडी का छापा पड़ा इस मामले में इस मामले में अभी जानकारी आनी बाकी है। आज सुबह 6:00 अचानक जब आठ गाड़ियां गली में रुकी तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। बता दे कि जिस घर में ईडी ने छापेमारी की है वह पूर्व मिस इंडिया डॉक्टर अमित प्रीत का भी घर है।

बनमीत सिंह नाम के इस ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी साल 2019 में इंग्लैंड में हुई थी , इस पर अमेरिका के 50 राज्यों में प्रतिबंधित दवाइयां सप्लाई करने का आरोप था , यही वजह है कि उसे साल 2023 में अमेरिका में 7 साल की सजा सुनाई गई है । आरोप है कि बनमीत सिंह को उसके पिता ही यह प्रतिबंधित दवाइयां कोरियर के जरिए अमेरिका और इंग्लैंड भिजवाया करते थे ।

Related Articles

Back to top button