उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवनैनीताललेटेस्ट कवरेज

IDPL में बिजली पानी काटने पर पड़ी फटकार

बिग ब्रेकिंग _ आईडीपीएल में रह रहे लोगों को हाई कोर्ट से एक बार फिर मिली राहत, प्रशासन को फटकार लगाते हुए 72 घंटे में बिजली पानी की सेवा बहाल करने के आदेश

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

नैनीताल/ऋषिकेश, 30सितंबर

आईडीपी कॉलोनी में रह रहे परिवारों को एक बार फिर हाई कोर्ट ने राहत दी है साथ ही सरकार को फटकार लगाते हुए प्रशासन को आदेश दिए हैं कि 72 घंटे के अंदर आईडीपीएल कॉलोनी के सभी परिवारों की बिजली और पानी की सुविधा बहाल करें ।

हाई कोर्ट ने प्रशासन के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए आपत्ति जताई है कि जब मामला की सुनवाई हाई कोर्ट में चल रही है तो ऐसे में प्रशासन में किस आधार पर कार्रवाई करते हुए यहां रह रहे परिवारों की बिजली और पानी की आपूर्ति को ठप्प किया , वार्तालाप है कि इससे पहले हाई कोर्ट ने स्थानीय प्रशासन को आईडीपीएल के भवन को तोड़ने पर भी रोक लगा दी थी, क्या है ऑर्डर देखिए….

Related Articles

Back to top button