उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवटिहरीटेक्नोलोजी

टीएचडीसी के स्थापना के 36 साल

टीएचडीसी में धूमधाम के साथ मनाया अपना 36 वा स्थापना दिवस _ उत्तराखंड में चल रही सारी सड़क, पार्किंग एवं ऊर्जा योजनाओं पर चरणबद्ध तरीके से हो रहा है काम राज्य की प्रगति में टीएचडीसी हमेशा रहेगा साथ

 

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , टीएचडीसी के ऋषिकेश मुख्यालय में बड़ी धूमधाम के साथ अपना स्थापना दिवस मनाया ,उत्तराखंड की देश में सबसे बड़ी हाइड्रो पावर कंपनी को आज 36 साल हो गए हैं , 36 साल के इस सफर में टीएचडीसी ने उत्तराखंड से शुरुआत करके देशभर में हाइड्रो , थर्मल पावर विंड पावर प्रत्येक ऊर्जा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है, आज देश विदेश में टीएचडीसी की एक विशेष पहचान है , यही नहीं उत्तराखंड के विकास में भी टीएचडीसी पहाड़ी छेत्र खतरनाक सक्रिय लैंडस्लाइड के डेंजर  प्वाइंट के ट्रीटमेंट, अंडर ग्राउंड सड़कों और पार्किंग निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों में राज्य सरकार के साथ कदम मिलाकर चल रही है , टीएचडीसी के निदेशक राजीव विश्नोई ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड का विकास है यहां चल रही है सभी विकास की परियोजनाओं को समय से ही पूरा कर लिया जाएगा जिस पर तेजी के साथ काम चल रहा है । साथ ही टीएचडीसी का मुख्यालय गंगा भवन ऋषिकेश में ही स्थापित रहेगा और यही से काम करता रहेगा ।


ऋषिकेश स्थित टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्यालय में बुधवार को टीएचडीसी का 36वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। साथ ही टीएचडीसी में बेहतर कार्य करने वाले कई कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव विश्नोई ने कहा कि आज हम लोग टीएचडीसी का 36वां स्थापना दिवस मना रहे है। और हमे खुशी है कि टीएचडीसी न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि अन्य कई राज्यों में भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। और सफलता प्राप्त कर रहे है। कहा कि देश में सबसे बड़ी हाइड्रो पावर कंपनी टीएचडीसी को आज 36 साल हो गए हैं। 36 साल के इस सफर में टीएचडीसी ने उत्तराखंड से शुरुआत करके देशभर में हाइड्रो थर्मल पावर विंड पावर प्रत्येक ऊर्जा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। उत्तराखंड के विकास में भी टीएचडीसी सड़कों पार्किंग और अन्य निर्माण कार्यों में राज्य सरकार के साथ कदम मिलाकर चल रही है। कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता उत्तराखंड का विकास है यहां चल रही है। सभी विकास की परियोजनाओं को समय से ही पूरा कर लिया जाएगा। जिस पर तेजी के साथ काम चल रहा है। कार्यक्रम में कई राज्यों के अतिथियों ने भी प्रतीभाग किया।

 

Related Articles

Back to top button