आस्थाउत्तराखंडएक्सक्लूसिवखेल जगतदुनियादेहरादूनराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सितारे पहुंचे त्रिवेणी संगम पर

बिग ब्रेकिंग _ त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की आरती करने पहुंचे श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सनत जयसूर्या चामुंडा आवास सहित तमाम खिलाड़ियों ने की आरती लिया मां गंगा का आशीर्वाद

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , देश विदेश में ऋषिकेश की गंगा आरती का जलवा लगातार बढ़ता जा रहा है उत्तराखंड में क्रिकेट खेलने पहुंची श्रीलंका की टीम में भी ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर गंगा आरती में शिरकत करी , श्रीलंका के चमकते सितारे सनत जयसूर्या , चामुंड वास सहित अन्य सदस्य ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शिरकत करके बड़े खुश नजर आए , श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने आरती के साथ साथ पूजा पाठ करके आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया ।

गंगा सेवा समिति के सदस्यों ने शॉल उड़ाकर सभी टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया। सभी टीम के खिलाड़ियों ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया और आचरण करने के बाद मां गंगा की आरती की जीत का आशीर्वाद लेकर होटल के लिए वे फिर रवाना हो गए। इस बीच त्रिवेणी घाट पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग खिलाड़ियों के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए आग्रह करते हुए दिखाई दिए। वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए। मां गंगा के लिए दर्शन करने आए खिलाड़ियों के नाम तिलकरत्ने दिलशान कप्तान, कौशल्या वीररत्ने, महेला  उमेश सिलवा असेला गुणारत्ने चमारा सिल्वा शुरू दाना चमारा कपू गहरा, चमिंडा वास चतुरंगा डिसिल्वा चिंताका जयसिंह ए धम्मिका प्रसाद दिलरूवान परेरा दिलशान, जीवन जेवन, रितेश नुवान कुलासेकरा, सनत जयसूर्या, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा आदि ने गंगा आरती की।

Related Articles

Back to top button