जनता बढ़ा रही सुबोध उनियाल का ग्राफ
ग्राम सभा तक जनजन तक डोर टू डोर पहुंच रहे हैं सुबोध
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
नरेंद्रनगर , मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है प्रत्याशियों ने पूरी ताकत चुनावी मैदान मे झोंक दी है , नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ग्राम सभा स्तर तक पहुंच कर लोगों से डोर टू डोर कन्विंसिंग प्रचार कर रहे हैं , जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलता दिख रहा है , बड़े बुजुर्ग और युवाओं का साथ विकास की ओर बढ़ रहा है ।
भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल का कहना है कि भाजपा लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य करती जा रही है , मोदी जी का विजन उत्तराखंड को बेस्ट हिमालय राज्य बनाने का है जिसके लिए एक बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है ऐसे में यहां की जनता भी भाजपा पर विश्वास जताती है कई योजनाएं जैसे कुंजापुरी रोप वे , नीलकंठ रोप वे योजना , बजरंग सेतु , मेडिकल टूरिज्म यहां पर्यटन और रोजगार की दिशा मे नए द्वार खोलेगा
पर्यटन के नक्शे पर नरेंद्र नगर विधानसभा अपना अलग ही स्थान बनाती चली जाएगी क्योंकि विश्व भर का पर्यटक यहां का रूप करने लगा है और हमारा जोर इंफ्रास्ट्रक्चर पर है जिससे पर्यटक सीधा यहां पहुंच सके और आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सके