उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवक्राइमदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह ऋषिकेश एम्स में भर्ती

क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह दून हॉस्पिटल से पहुंचा ऋषिकेश एम्स , इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम कर रही है जांच मीडिया से बचते हुए इमरजेंसी में पहुंचा क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, प्रशिक्षु महिला क्रिकेटरों के साथ फोन पर अश्लील बातें करने और गालियां देने के मामले में आरोपी क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह को पुलिस आज गिरफ्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डॉक्टरों ने शाह के जरूरी मेडिकल टेस्ट कराए। इनकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है। आज देहरादून पुलिस क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह से पूछताछ करने हॉस्पिटल पहुंचे जहां कुछ नरेंद्र शाह ने अपने पेट में दर्द और तबियत खराब होने का हवाला देते हुए , ऋषिकेश एम्स इलाज करवाने की बात कही डॉक्टरों की सलाह पर नरेंद्र शाह को लेकर उसके परिजन ऋषिकेश एम्स की इमरजेंसी में पहुंचे जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं

गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत करने वाली दो किशोरियों के बयान दर्ज किए।  बता दें कि क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह पर जूनियर क्रिकेटरों के साथ अश्लील बातें करने और गालियां देने का आरोप है। एक किशोरी से बातचीत की अश्लील ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी। इसके बाद नरेंद्र शाह ने जहर खा लिया था।

Related Articles

Back to top button