UNCATEGORIZEDएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट खबरें

आम जनता से सीधे जुड़ रहे हैं सीएम धामी

देहरादून के आम लोगों की पसंद buffet में पहुंचे सीएम धामी

 

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून :
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की कई खूबियां उनकी छवि में आम आदमी सा दिखाना और पब्लिक में घुल मिल जाना महत्वपूर्ण है जो उनसे पूर्व के सीएम में देखने को नहीं मिल रहा था , आज दिल्ली से लौटते हुए पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पसंदीदा दुकान में रुक कर अपने मुंह के जायके को ठीक किया ,खाने के शौकीन मुख्यमंत्री धामी पहुँचे गाँधी पार्क के पास buffet coffee shop में, जहाँ उन्होंने हॉट कॉफी और कटलेट्स का उठाया आनंद।
मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली से लौटते हुए देहरादून में गांधी पार्क के सामने स्थित कॉफ़ी शॉप पहुंच यहां की शानदार कॉफी और स्वादिष्ट कटलेट का आनंद लिया।
सीएम ने कहा कि द बुफे के स्वामी मोहन जोशी व यदु जोशी जी को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि हमारे हुनरमंद युवा भी स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के संकल्प को पूर्ण करने में अपना सहयोग देंगे।

त्रिवेंद्र और तीरथ के बाद पुष्कर सिंह धामी ने जनता से संवाद कायम करने में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बड़े नेता नारायण दत्त तिवारी से सीख लेते हुए अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया है और इसका  सीधा फायदा उनके साथ एक मुख्यमंत्री की छवि को भी मजबूत करता जा रहा है

Related Articles

Back to top button