उत्तरप्रदेशउत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुखददेहरादूनलेटेस्ट कवरेज
होटल में मृत मिले लड़का और लड़की , पुलिस मौके पर कर रही है जांच
बिग ब्रेकिंग _ऋषिकेश के एक होटल में मृत मिले लड़का और लड़की , पुलिस मौके पर कर रही है जांच प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
होटल में मृत मिले लड़का और लड़की , पुलिस मौके पर कर रही है जांच प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला
ऋषिकेश के होटल में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली , पूरा मामला काली की ढाल क्षेत्र की आईडीपीएल चौकी का है जहां स्थित एक होटल में ऋषिकेश सर्वहारा नगर की रहने वाली लड़की और बिजनौर के रहने वाले लड़के ने खुदकुशी कर ली है पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम का मामला मान रही है और पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है
ऋषिकेश कोतवाली में सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है सारे पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और पंचनामा भरकर दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि यह दोनों पहले से परिचित हैंै और पुलिस होटल का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी ,मामला कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग का लग रहा है जिसकी पूरी जाांच की जा रही है , साथी सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रही है आखिर मामला क्या है और कितने बजे इन दोनों होटल में प्रवेश कर था
परिजनों से संपर्क करके उन्हें सूचना दे दी गई है अभी जांच कर रही पुलिस सभी साक्ष्यों की गहनता से पड़ताल कर रही है फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठा कर रही है