उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदुखददुर्घटनादेहरादूनलेटेस्ट कवरेजहरिद्वार

एसडीएम लक्सर की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर

बिग ब्रेकिंग _ एसडीम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत एसडीएम गंभीर हालत में भर्ती

ब्रेकिंग न्यूज़

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार ,लक्सर की उप जिला अधिकारी संगीता कनौजिया का वाहन को मंगलवार सुबह सोलानी पुल के पास बड़े कैंटर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से एसडीएम का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एसडीएम का वाहन चालक गोविंद (30) निवासी झबीरन थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई।

 

एसडीएम भी गंभीर रूप से घायल हुई है। उनको रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। दुर्घटना का जिम्मेदार वाहन का चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। लक्सर और मंगलौर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है , विडियो देखने के लिए क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर…..

Related Articles

Back to top button