उत्तराखंडटिहरीलेटेस्ट खबरें

न्यूज़ एंकर ने ऋषिकेश में काटी हाथ की नस

पति से अनबन के बाद उठाया जानलेवा कदम होटल में दिया वारदात को अंजाम

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , दिल्ली की रहने वाली और न्यूज़ चैनल में काम करने वाली न्यूज़ एंड करने तपोवन स्थित होटल कमरे में अपने हाथ की नस काट ली युक्ति ने जब घटना का वीडियो अपने पति को भेजा तो उसके होश उड़ गए , न्यूज़ चैनल मैं काम करने वाले एंकर के वरिष्ठ सहयोगी ने इसकी सूचना मुनी की रेती पुलिस को दी , पुलिस ने तत्काल मौका ए वारदात से पहुंचकर एंकर एंकर की खोज में 8 टीमों का गठन किया रात को करीब 1:15 पर तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को  अलोहा होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में युवती मिली , पुलिस ने देर न करते हुए युवती को ऋषिकेश के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की चिकित्सा के बाद युवती की जान बची।

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शनिवार रात को करीब 12.30 उनके पास एक बृजेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति का फोन आया जो दिल्ली का रहने वाला है. व्यक्ति ने बताया कि उनके चैनल में न्यूज एंकर के पद पर कार्यरत दिल्ली निवासी युवती की पति से अनबन के बाद वह मुनिकीरेती क्षेत्र में चली आई थी. उसकी लोकेशन शत्रुघ्न घाट के पास आ रही है. उन्होंने बताया कि युवती ने अपने हाथ की नस काटने का एक विडियो बनाकर पति को भेजा है. विडियो में पूरे कमरे में खून ही खून फैला है. व्यक्ति ने बताया कि न्यूज एंकर का पति कोलकाता में नौकरी करता है. थाना निरीक्षक ने बताया उन्होंने युवती का फोटो अपने व्हाट्सएप नंबर पर मंगाया. घटना की सूचना एसएसपी टिहरी और सीओ नरेंद्रनगर को दी गई. तत्काल युवती को खोजने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया. रात को करीब 1.15 बजे तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को  अलोहा होटल के एक कमरे में बेहोशी की हालत में युवती मिली. उसने चार पांच जगह से अपने हाथ की नस काटी रखी थी. उसके शरीर से काफी खून बह चुका था.

Related Articles

Back to top button