उत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशटिहरीदेहरादूनपौड़ीप्रशासनयात्राराष्ट्रीयलेटेस्ट खबरें

बैराज लक्ष्मणझूला मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित, वाहनों की लंबी कतार, यात्री हुए परेशान, 

ऋषिकेश– बैराज लक्ष्मणझूला मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित, वाहनों की लंबी कतार, यात्री हुए परेशान,  थाना लक्ष्मणझूला की सूचना पर एस डी आर एफ टीम ढाल वाला मौके पर पहुंची , अपने कटिंग उपकरणों से पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया , सभी फंसे यात्रियों द्वारा टीम का आभार प्रकट किया गया , मौके पर बन विभाग की टीम को बताता गया कि इस प्रकार के कोई भी पेड़ रोड आस पास हो उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जाए , ताकि कोई भी जनहानि होने से बचे, इस महीने दूसरी बार उस रोड पर पेड़ गिरने की घटना है, फिलहाल कोई जान माल की कोई सूचना नहीं है।।

Related Articles

Back to top button