उत्तराखंडदुखददुर्घटनादेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

मसूरी देहरादून मार्ग पर हादसा, कॉलेज स्टूडेंट की कार खाई में गिरी ,5 की मौत एक घायल 

निजी कॉलेज के थे स्टूडेंट, मसूरी घूमने गए थे

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

मसूरी देहरादून मार्ग पर हादसा, कॉलेज स्टूडेंट की कार खाई में गिरी ,5 की मौत एक घायल

 

देहरादून , मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास शनिवार सुबह करीब पांच बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वाहन में कुल छह लोग सवार थे।

शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल हैं। जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है।

 

घटना का समय लगभग 5.15 बजे और दिनांक 04.05.2024

कार फोर्ड एंडेवर नं. यूके- 07 बीडी/8600 ग्रे रंग

 

कुल संख्या – 06 (4 लड़के + 2 लड़कियां)

05 मृत, 01 उपचाराधीन

1 – दिगनाश प्रताप भाटी. आईएमएस, उम्र 23, एचडीआर – मृत

2 – अमन राणा..आईएमएस, सेलाकुई, देहरादून मृत

3 – आहुतोष तिवारी आईएमएस पास आउट,* एमडीडी–मृत

4 – हरद्यांश चंद्रा – डीआईटी– मृत

5 – तनु–मृत

6 – नैंसी–मेरठ की है, अस्पताल में एडमिट

Related Articles

Back to top button