उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुखददुर्घटनादेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

पिता पुत्र गंगा में नहाते हुए डूबे मालाकुंठी पुल के पास हुआ हादसा 

देवप्रयाग से आते हुए नहाते समय पुत्र को बचाते हुए पिता भी डूबे 

ब्रेकिंग

ऋषिकेश, पिता पुत्र गंगा में नहाते हुए डूबे मालाकुंठी पुल के पास हुआ हादसा

देवप्रयाग से आते हुए नहाते समय पुत्र को बचाते हुए पिता भी डूबे , देहरादून  के रहने वाले थे

एस डी आर एफ डीप डायवर द्वारा नदी में किया जा रहा है सर्च , थाना लक्ष्ममझूला छेत्र का है मामला

 

आज दिनांक 25 2024 को संजय थापा उम्र 52 वर्ष अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में माला कुठी पुल के पास पौड़ी साइड में नदी में नहाते संजय थापा का पुत्र आशीष थापा उम्र23 नदी में डूबने लगा कि उसे बचाने के लिए उसके पिता संजय थापा गए तथा दोनों ही नदी में डूब गए उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि थापा घटनास्थल पर मौजूद हैं घटना लगभग आज दोपहर 3:32 की है । एसडीआरएफ के डीपडावयर कर रहे है सर्च, देहरादून के सेला कुई के रहने वाले थे पिता पुत्र।

Related Articles

Back to top button