उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

हंगामा है क्यों बरपा_नगर निगम शपथ ग्रहण समारोह में दीपक जाटव की एंट्री पर कयासों का दौर

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में एक ओर मुद्दा तेजी से उठने लगा है, उस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान छोड़ो कल की बाते कल की बात पुरानी, आओ मिल जुल के लिखे नई कहानी।

ऋषिकेश के राजनीतिक पंडितों ने भविष्य वाणी शुरू कर दी है, नगर निगम में नई खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है, कोई कह रहा है खेला हो गया है, कुछ क्षेत्रवादी राजनीति पंडित कह रहे है हमने तो पहले ही कह दिया था, हारे नहीं हरा दिए गए है, अब यही होगा।

एक कह रहे है कांग्रेस में बेचैनी है बीजेपी नेताओं को खतरा है मेहनत हमारी मलाई कोई ओर खाएं , ऐसे में सवाल वही है कि नगर निगम में क्या इस बार भी बीजेपी की बंशी की धुन में विपक्ष नाचेगा , मित्र विपक्ष अपने हित साधेगा, निर्दलीय किस राह को पकड़ेंगे, यही सब 2025 के नगर निगम के अखाड़े में देखा जाएगा।

हालांकि मामला राजनीति में नई शुरुवात का भी है चुनाव खत्म आरोप प्रत्यारोप खत्म, शहरदारी बनी रहे जिसकी शुरुवात शंभू राज में हो गई है, मेयर शंभू पासवान ने खुद दीपक जाटव के घर पहुंच कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया, दीपक ने भी गर्मजोशी दिखाते हुए इसको स्वीकार किया जो राजनीतिक व्यक्तियों के लिए वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है, ख़राब माहौल ने जो ऋषिकेश की फिजा बिगाड़ दी थी उसे दीपक और शंभू ने भरने का काम किया है और इसमें सबसे अच्छा कदम कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उठाया है दीपक जाटव को अपने साथ लाए विपक्ष का पूरा सम्मान किया, ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कांग्रेसी नेता दीपक जाटव ने कहा है देखिए यह वीडियो रिपोर्ट _

आम आदमी चाहता है कि शहर का विकास हो आपकी क्या राय है ये जरूर बताए …

Related Articles

Back to top button