उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीय

रिपोर्ट — कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश –  देश में तेजी से फैल रहे ओटीटी   प्लेटफॉर्म के  जाल ने युवाओं को तेजी के साथ अपनी गिरफ्त में ले लिया है एक नजर डाटा पर डाले तो इंडिया में 80% से ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल करते जा रहे है लेकिन बढ़ते इंटरनेट के प्रभाव ने आज के युवाओं को ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म ने खुलेपन की तरफ मोड़ दिया है जिसके नतीजे बेहद चौंकाने वाले है इसको लेकर बुद्धिजीवी समाज ने ऋषिकेश में भारतीय संस्कृति को बचाने और समाज में बढ़ रही अश्लीलता को रोकने के लिए जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सूचना आयुक्त भारत सरकार

माहुरकार सोमवार को हाउस ऑफ़ हेल्प फ़ाउंडेशन, ऋषिकेश द्वारा आयोजित “देवभूमि राष्ट्रीय संवाद 2026” देवभूमि राष्ट्रीय संवाद 2026 में “राष्ट्र प्रथम” के विचार पर सार्थक विमर्श कार्यक्रम में बोलते हुए कहा

कि संस्कृति ही वो तत्व है जिसने हमें जीवंत रखा। अंग्रेज, मुगल भी हमे नहीं डिगा सके। मगर, अब ऐसा नहीं कहा जा सकता। इंटरनेट/ स्मार्ट फोन के माध्यम से समाज कई तरह से भ्रमित हो रहा है। पांच सौ से अधिक एप्स अश्लीलता परोस रहे हैं। समाज का युवा वर्ग इसकी जद में है। हालात ये हैं कि हम संस्कृतिक तौर पर कंगाली ओर बढ़ रहे है,

उदय माहुरकर ने कहा कि 2047 का विकसित भारत का लक्ष्य संभव है कि 2037 तक प्राप्त कर दिया जाए। मगर, इस तरक्की का बगैर संस्कृति के कोई मतलब नहीं है। उन्होंने इंटरनेट पर परोसी जा रही अश्लीलता से समाज में आए तमाम बदलावों को रेखांकित किया सामज का आहवान किया इसके विरोध खड़े हों। ताकि संस्कृति को अक्षुण्य बनाया रखा जा सकें।

दर्जाधारी राज्य मंत्री गिरीश डोभाल ने संस्कृति, शिक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं को रखा। बताया कि किस प्रकार से हम धर्मनिपरपेक्षता के नाम पर अपनी संस्कृति के जड़ों से दूर हुए। उन्होंने आजादी के बाद के समय को सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत किया। बताया कि आखिर समाज के तौर पर हमसे कहां चूक हो रही है

विशिष्ट अतिथि गौरांग सिंह परमार ने संस्कृति में तेजी से छीज रही आदर्श स्थिति पर चिंता व्यक्त की। कहा कि संस्कृति के क्षरण को रोकने के लिए समाज के स्तर पर एकजुट प्रयास होने चाहिए। राघवेन्द्र भटनागर ने हाल के दिनों में तीर्थनगरी ऋषिकेश में संस्कृति के क्षरण पर विस्तार से बताया। कहा इसके लिए समाज को जागरूक होने की जरूरत है। कहा कि पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण से होने वाले नुकसान से युवाओं को जागरूक करने की जरूरत है।

कार्यक्रम का संचालन डा. आदित्य गौतम, दिनेश सती और सुश्री श्रेय जोशी ने किया। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल, महामंत्री प्रतीक कालिया, पुष्पा ध्यानी, अमित जैन, डीपी रतूड़ी, रमाबल्लभ भटट,  कनिका जैन,  शुभांगी रैना,  माधवी गुप्ता, सक्षम अग्रवाल, लक्ष्य चौहान, श्मानिक बंसल, मुकुल यादव, सुधीर राय,जयंत शर्मा, दीपक धमीजा आदि मौजूद रहे

 

 

Related Articles

Back to top button