उत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशएक्सक्लूसिवएक्सक्लूसिव खबरेंदुखददुर्घटनादेहरादूनप्रशासनलेटेस्ट कवरेजलेटेस्ट खबरेंहरिद्वार

ऋषिकेश –हरिद्वार रोड पे तेज रफ्तार कार एक्सीडेंट,4लोगों की मौत कार के परखच्चे उड़े, खड़े ट्रक से टकराई कार

 

रिपोर्ट — कृष्णा रावत डोभाल

 

ऋषिकेश — मंगलवार रात सड़क हादसा हुआ जिसने सभी लोगों को झकझोंर दिया ,एक क बेहद तेज रफ्तार कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। एक के बाद एक उसने कई कारों को ओवरटेक किया। इसके बाद एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे जा घुसी।

ऋषिकेश में मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास हुए कार हादसे ने सबको झकझोर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बेहद तेज रफ्तार में थी। हादसे से पहले कार के चालक ने एक के बाद एक कई गाडि़यों को बेकाबू हालत में ओवरटेक किया था। जिसके बाद कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की जान चली गई।

क्षत-विक्षत शव बाहर निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मांस के लोथड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए। वाहन काटकर शव निकाले जा सके।

डिटेल ___

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात एक बेहद तेज रफ्तार कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। एक के बाद एक उसने कई कारों को ओवरटेक किया। इसके बाद एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे जा घुसी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सड़क पर आए किसी जानवर को बचाने के चक्कर में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा और नियंत्रण खो बैठा। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई हैं। इन्हें फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।

पुलिस मौके पर पहुंची वहां जांच की। वाहन को क्रेन से काटकर ट्रक से अलग किया गया। शुरुआती जांच में दो मृतकों की पहचान हुई है।

इनमें से एक धीरज जायसवाल (30) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश और दूसरा हरिओम (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश है। वहीं, देर रात तक अन्य दो मृतकों की पहचान की कोशिश जारी थी।

Related Articles

Back to top button