आस्थाउत्तराखंडएक्सक्लूसिवएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनयात्रालेटेस्ट कवरेज

साउथ सुपर स्टार रजनीकांत ऋषिकेश में

आज करेगे बद्री केदार के दर्शन, द्वाराहाट भी जायेगे रजनी सर

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, साउथ के सुपरस्टार हर दिल अजीज रजनीकांत उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे है, कल जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतारकर ऋषिकेश के दयानंद आश्रम के लिए रवाना हुए, यहीरात्रि विश्राम कर आज सुबह बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना होगे।

दोनों धामों के दर्शन के बाद रजनीकांत कुमाऊं के द्वाराहाट के भी दर्शन करेगे।
ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्तित आश्रम से रजनी कांत का गहरा रिश्ता है, समय मिलते ही रजनीकांत ऋषिकेश पहुंच कर यहां आश्रम में कुछ दिन बिताते है और लोगो से मुलाकात करते है। आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने बताया कि रजनीकांत ने आश्रममें पहुंच कर संतो से मुलाकात करी और संध्या कालीन गंगा आरती में शिरकत करी और 30 मई सुबह वो बद्री _केदार के दर्शन के लिए जायेगे।

Related Articles

Back to top button