नवरात्रे पर हो जाए सावधान पहुंच सकते है हॉस्पिटल ,कुट्ट के आटे खाने से देहरादून में 100 से ज्यादा लोग गंभीर हालत में, मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल पहुंच कर जाना हाल

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , अगर आप भी नवरात्रि में व्रत रख रहे हैं और व्रत में कुट्टू के आटे का खाना बना कर खा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है देहरादून नवरात्रि में कोटू के आटे से बना खाना खाने पर 90 लोगो की हालत खराब हो गई जिनको कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूड प्वाइजन के चलते अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की तथा अस्पताल प्रशासन को चिकित्सा सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए श्री धार्मिक सोमवार को सुबह कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना।
नवरात्रि के 9 दिन के व्रत में ज्यादातर लोग कूटू के आटे को पूरी और अन्य समानों में उपयोग करते है जिसमें मिलावट खोर मिलावट कर इसे मुनाफे के लिए बेचते है जिसे खा कर लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार होकर अस्पताल में पहुंच जाते हैं ऐसा ही ताजा मामला देहरादून में देखने को मिला । जिसमे दून पुलिस अब करवाही कर रही है।
नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्ट के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है, विगत दिवस कुट्ट के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आया है करीब 90व्यक्तियों द्वारा कुट्ट के आटे का सेवन करने केकारण बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशनव दून चिकित्सालय में चल रहा है।
पुलिस द्वारा तत्काल उत्त प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेलनगर क्षेत्र में भी गोदाम है उक्त स्टोर ने आटा खरीदा गया है ।
एसएसपी देहरादून ने की अपील करते हुए आमजन से अनुरोध किया है कि जिनके द्वारा विकास नगर,पटेलनगर,कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुट्ट का आटा क्रय या वितरित किया गया है।कृपया वह सभी उक्त कुट्ट के आटे का सेवन ना करें, व कुट्टके आटे की प्रमाणिकता के बाद ही उसका सेवन करे।