5 लोगों की हत्या से दहला रानीपोखरी
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या , नाश्ते को लेकर गृह क्लेश , मां , पत्नी सहित बच्चों की हत्या
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , ऋषिकेश से सटे रानीपोखरी क्षेत्र में एक साथ सामूहिक रुप से परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना रानीपोखरी के अन्तर्गत इस घटना में आरोपित द्वारा अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियो को गला काट कर मौत के घाट उतारने का आरोप है। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत के माहौल के साथ हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए हैं। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार आरोपित द्वारा पूजा पाठ करने के बाद परिवार के एक-एक सदस्य को मौत के घाट उतारा गया, जिसमे उसकी माता बीतन देवी उम्र 75 वर्ष, पत्नी नीतू देवी उम्र 36 वर्ष, और तीन पुत्रियां अपर्णा उम्र 13 वर्ष,स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री थी।
बताया जा रहा है कि आरोपित पंडिताई का काम करता है। उसकी मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ रहती थी वहीं एक बेटी दिव्यांग भी थी। बताया जा रहा उसका एक भाई ऋषिकेश में रहता है।
आरोपित का नाम महेश कुमार उम्र 47 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतरहा जिला बांदा उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है कि जो कि वर्तमान में रानीपोखरी देहरादून के नागघेर में रहता है। यहां उसने काफी समय पहले अपना मकान बना लिया था।
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है , आरोपी महेश तिवारी परिवार का ही सदस्य है , जो नागाघेर में रहता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हालांकि अभी वह पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहा है गुमसुम बैठा हुआ है पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है , पुलिस का कहना है कि मानसिक तनाव के चलते परिवार के मुखिया ने ही इस तरह का कदम उठाया है जिस पर पूछताछ जारी है , पुलिस ने मामले की जांच जांच करी तो पता चला कि नाश्ते को लेकर गृह क्लेश हुआ जिसके चलते इस शख्स ने इस तरह का कदम उठाया , मां पत्नी और तीन लड़कियों की गला रेत कर हत्या कर दी पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है ,
पड़ोस में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी सुबोध जयसवाल का कहना है कि जैसे ही हमने बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह सबसे पहले उनके मकान में पहुंचे , जब उन्होंने देखा कि यह चाकू से अपनी पत्नी पर और बच्चों पर वार कर रहा है तो उनके होश उड़ गए फटाफट हल्ला मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया और पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा जिसके बाद आरोपी पकड़ में आया।
महेश तिवारी की चार बेटियां हैं , मूल रूप से यूपी हमीरपुर बाँदा का रहने वाला है और पिछले 10 15 सालों से रानीपोखरी के नागाघेर गावँ में रह रहा था। जिसमें से 3 बेटियों को महेश ने 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा, 11 साल की सुवर्णा जो कि अपंग है, 13 साल की अर्पणा है को मार डाला । जबकि 15 साल की बेटी कृष्णा ऋषिकेश में पढ़ती है महेश का एक भाई अमेरिका दूसरा भाई स्पेन और तीसरा हमीरपुर बांदा में रहते हैं।