रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं जश्न का माहौल है| ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती के नेतृत्व में दून तिराहे पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण के साथ जश्न मनाया गया| इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार निर्वाचित हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा किया|
कार्यकर्ताओं द्वारा दून तिराहे पर जोरदार आतिशबाजी की गई| वही कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते और होली खेलते नजर आए साथ ही केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए नारेबाजी भी की|कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर धामी के दोबारा सीएम बनने की बधाई दी|कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के रूप में प्रदेश को फिर युवा मुख्यमंत्री मिला है इससे युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है|
इस अवसर पर ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए आयाम छूएगा|
मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता पर पहुंची है उन्हें हाईकमान द्वारा दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है|