उत्तराखंडदेहरादूनराष्ट्रीय

कमर्शियल गैस सिलेंडर में कमी, घरेलू होगा कब कम

₹115 सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर लेकिन आम घरों को कोई राहत नहीं , दुकानों में खाना खाने वाले लोगों को मिल रही है थोड़ी बहुत राहत

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून , आखिरकार गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर नवंबर माह में अंकुश लगा है  , साथ ही घटते कमर्शियल सिलेंडर के दाम भी बाजार में  खाने की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक लगाने में सहायक हो सकते हैं आइए जानते हैं क्या है भारतीय गैस बाजार का हाल…

एक नजर गैस के दामों में…
तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है. पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
आज से साल का 11 वां महीना शुरू हो चुका है. नवंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही लोगों को महंगाई से राहत (Inflation) मिली है. एलपीजी सिलेंडर के प्राइस (LPG Cylinder Price) में बड़ी कटौती की गई है. अब गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हो गया है, लेकिन आपको बता दें कि यह कटौती कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price) के प्राइस में की गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस की बात करें तो यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है. देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के प्राइस में बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं दिल्ली, कोलकता, चेन्नई और मुंबई में एलपीजी सिलेंडर कितनी प्राइस में मिल रहा है.

चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के नई प्राइस- (19 किलो)

दिल्ली में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा.
कोलकाता में 113 रुपये की कटौती के बाद यह 1846 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा.
मुंबई में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा.
चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1893 रुपये की जगह यह 2009.50 रुपये में मिलेगा.
घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस- (14.2 किलो)

दिल्ली- 1053 रुपये
कोलकता- 1079 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये
हर महीने के शुरुआत में तेल कंपनियां जारी करती हैं प्राइस
आपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसके जरिए आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने की कोशिश की है. इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में लगातार कमी की जा रही है. इसके द्वारा होटल, खाने पीने की दुकानों में खाना बनाने के कॉस्ट में कमी आएगी, जिससे मार्केट में मिलने वाला खाना सस्ता हो जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button