उत्तराखंडपौड़ीप्रशासन

रात 8 बजे के बाद नहीं चलेंगे वाहन

पर्वतीय क्षेत्रों में रात बजे के बाद नहीं चलेंगे वाहन , दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने दिए निर्देश, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई वाहन नहीं

खबर जरूरी

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

कोटद्वार , पहाड़ों पर लगातार हो रही दुर्घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया है पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर रात 8:00 बजे के बाद रोक लग जाएगी , सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर कोई भी वाहन पहाड़ पर नहीं चलेगा , वाहन पकड़े जाने की स्थिति में संबंधित थाना प्रभारी सहित ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज ।

कोटद्वार पहुंचे उपमहानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने रात्रि 8:00 बजे के बाद पर्वती क्षेत्र में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के संचालन को रोकने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि 8:00 बजे के बाद यदि कोई वाहन पहाड़ पर चलता हुआ नजर आता है तो वाहन स्वामी के साथ-साथ उस इलाके के चौकी प्रभारी या थाना इंचार्ज पर कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि पहले पर्वतीय क्षेत्रों में गेट सिस्टम हुआ करता था जिस पर धीरे-धीरे रोक लग गई लगातार वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता चला गया एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने गढ़वाल क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई को दोबारा लागू करने का मन बनाया है जिससे निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी।

 

Related Articles

Back to top button