उत्तराखंडटिहरीराष्ट्रीय

परेड में इस बार दिखेगा टिहरी का एक पुल

डोबरा चांठी पुल बनेगा 26 जनवरी परेड का हिस्सा

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , किसी भी राज्य के लिए 26 जनवरी की परेड अति महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इस दिन राज्य की प्रगति और लैंड मार्क का खूबसूरत प्रदर्शन राजपथ पर होता है राज्य निर्माण के बाद से उत्तराखंड समय-समय पर अपनी झांकियों के साथ राजपथ पर दिखता रहा , उत्तराखंड की झांकी में इस बार सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब , भगवान बद्री विशाल के मंदिर के साथ-साथ टिहरी बांध और डोबरा चांठी पुल की भव्यता को राजपथ पर आए मेहमान करीब से देखेंगे , साथ ही कुमाऊं मंडल से कुमाऊं सांस्कृतिक लोक कला दर्पण लोहाघाट और चंपावत के 16 लोगों का सांस्कृतिक दल झांकी के साथ चलता नजर आएगा
नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना के चौहान ने बताया कि उत्तराखंड की ओर से प्रदर्शित होने वाली झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है 16 सदस्य सांस्कृतिक सांस्कृतिक तैयारियों को लगातार करता जा रहा है

Related Articles

Back to top button