अनोखे ढंग से बैंक को चूना लगा रहे दो शातिर दूसरी बार चूना लगाने से पहले पहुंचे जेल, ऋषिकेश का बैंक हुआ ठगी का शिकार

अनोखे ढंग से बैंक को चूना लगा रहे दो शातिर दूसरी बार चूना लगाने से पहले पहुंचे जेल, ऋषिकेश का बैंक हुआ ठगी का शिकार
ऋषिकेश: नकली गोल्ड दिखाकरबैंक से गोल्डलोन लेने की कोशिश कर रहे उत्तर प्रदेश के दोशातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उनके पास से नकली गोल्ड बरामद किया गया है।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलियाने बताया कि इस मामले में रमन सचदेवा पुत्रजगमोहन सचदेवा, निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेशहाल प्रबन्धक आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश द्वाराकोतवाली ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि13 फरवरी को सुरेन्द्र व सन्तोष जनक उनकीआईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश शाखा में ज्वैलरी(02 कंगन, 01 जोडी झमकी, 01 ब्रेसलेट) केबदले गोल्ड लोन लेने के लिए आये तथा गोल्डलोन एक्सपर्ट हिमान्शु रस्तोगी द्वारा उक्त ज्वैलरीकी जांच करने पर उक्त ज्वैलरी नकली पाई गई।सुरेन्द्र व सन्तोष जनक द्वारा नकली सोने कोअसली बताकर धोखाधर्डी करके गोल्ड लोन लेनाचाहते थे तथा इससे पहले भी सुरेन्र ने 336000रुपए का और सन्तोष जनक ने 803175 रुपए कालोन नकली सोने पर इसी शाखा से धोखाथडीकरके लिया हुआ है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोगपंजीकृत किया गया। पुलिस की टीम ने मामले के आरोपी सुरेन्द्र पुत्र भगवान सिह निवासी विनोद विहारकालोनी छिद्दरवाला देहरादून, स्थायी पता-ग्राम बजेराथाना बरसाना जिला मथुरा उOप्रO और सन्तोषजनक पुत्र विजेन्द्र सिह निवासी फरह वार्ड 1,शाही सराय फतेहा मथुरा उOप्र0 को गिरफ्तारकिया गया। पूछताछ में अभियुक्त संतोष जनक नेबताया कि वह आगरा में गइड का काम करता थातथा वही उसकी मुलाकात अभियुक्त राजेंद्र से हुईथी जो लेबरी का काम करता था, उनके द्वारा पूर्वमें भी नकली ज्वेलरी से बैंक से गोल्ड लोन लियाथा, इस बार भी वह दोनों नकली ज्वेलरी से गोल्डलोन लेने के लिए बैंक में आए थे। अभियुक्तों केआपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।