THDCIL बनाएगा राजस्थान में देश का पहला सबसे बड़ा एनर्जी पावर
टीएचडीसी आई एल एवं आर आर सी एल के मध्य देश के पहले 10,000 मेगा वाट एनर्जी पावर पार्क राजस्थान में बनाने को लेकर एमओयू साइन हुआ ,ऋषिकेश में हुआ एमओयू साइन, टीएचडीसीआईएल अब करीब 15000 मेगावाट ऊर्जा उत्पादन के साथ देश में नंबर वन उपक्रम बनेगा
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश ,टीएचडीसी आई एल एवं आर आर सी एल के मध्य देश के पहले 10,000 मेगा वाट एनर्जी पावर पार्क राजस्थान में बनाने को लेकर एमओयू साइन हुआ ,राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मध्य राजस्थान में देश के पहले 10, 000मेगा वाट एनर्जी पावर पार्क बनाने को लेकर एमओयू ऋषिकेश के मुख्यालय में साइन हुआ है टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अत्याधुनिक एनर्जी सोलर पार्क बनाएगा जो देश का पहला सबसे बड़ा सोलर पावर पार्क होगा जिसका निर्माण उत्तराखंड की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी टीएचडीसी कर रही है
समझौता ज्ञापन पर टीएचडीसीआईएल की ओर से संजय खेर, महाप्रबंधक (हाइब्रिड एनर्जी बिजनेस) एवं आरआरईसीएल की ओर से सुनित माथुर, निदेशक (तकनीकी) द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
उक्त समझौता ज्ञापन डॉ सुबोध अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा, तथा खान एवं पेट्रोलियम विभाग, राजस्थान तथा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरआरईसीएल, राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल, जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), टीएचडीसीआईएल की उपस्थिति में निष्पादित किया गया ।
समझौता ज्ञापन के अनुसार नवीकरणीय ऊर्जा पार्कों का कार्यान्वयन Special Purpose Vehicle (SPV) के माध्यम से आरआरईसीएल के साथ संयुक्त उपक्रम कंपनी के रूप में किया जाएगा ।
डॉ. सुबोध अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा, तथा खान एवं पेट्रोलियम विभाग, राजस्थान तथा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आरआरईसीएल ने टीएचडीसीआईएल द्वारा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में लिए गए इस जरूरी कदम व अनूठी पहल की प्रशंसा की तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया
इस कार्यक्रम के दौरान राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निगम द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम है तथा इससे देश के हरित ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने में योगदान मिलेगा |
विश्नोई ने इस समझौता ज्ञापन के सफलतापूर्वक हस्ताक्षरित होने के लिए टीएचडीसीआईएल एवं राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अधिकारियों को बधाई दी।
साथ ही जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), टीएचडीसीआईएल ने कहा कि यह राजस्थान सरकार के साथ हमारे आपसी संबंधों की शुरूआत है और भविष्य में भी देश की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अनेक परियोजनाओं पर टीएचडीसी और राजस्थान सरकार सहकार्यता और सहभागिता से काम करते रहेंगे | साथ ही उन्होंने बताया कि टीएचडीसीआईएल देश के विभिन्न भागों में भी अपने व्यावसायिक प्रचालन का विस्तार कर रही है।
उल्लेखनीय है कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसीआईएल द्वारा इस ऐतिहासिक कदम से ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा 2030 तक अपनी 50 प्रतिशत ऊर्जा ज़रूरतें, रीन्यूएबल एनर्जी से पूरी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी योगदान मिलेगा । साथ ही राजस्थान राज्य में इन नवीकरणीय अक्षय सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास से सस्ती एवं पर्यावरण के अनुकूल सौर बिजली से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी गति मिलेगी | इन नवीकरणीय ऊर्जा पार्क/परियोजनाओं के निर्माण के दौरान लगभग 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी सृजित होने की उम्मीद है जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे और निगम द्वारा अपने कॉरपोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने में भी गति प्रदान होगी।