उत्तराखंडचमोलीदुर्घटनादेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

बद्रीनाथ धाम में अस्थाई पुल बहा

ब्रह्म कमल के पास मास्टर प्लान के निर्माण कार्य के लिए बनाया गया अस्थाई पुल बह गया और इस पर काम कर रहे दो मजदूर अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गए जिसमें से एक मजदूर को बचाया गया दूसरा अभी तक लापता

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

बद्रीनाथ धाम, लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते पानी नदियां खतरनाक हो गई है , ताजा मामला चमोली जिले का है बदरीनाथ धाम में अस्थायी पुल ध्वस्त हो गया है। जिस पर काम कर रहे  दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। जिसमें से एक मजदूर लहरों से किनारे लगकर बच गया, जबकि दूसरा नदी के तेज धारा में बह गया।

पुलिस अधीक्षक चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत ब्रह्म कपाल के समीप पुल का निर्माण चल रहा है। इस दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर है और लापता मजदूर की खोजबीन जारी है।
बद्रीनाथ धाम में दोपहर के समय यह हादसा हुआ, जब मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकमल से 100 मीटर आगे एक निर्माणाधीन अस्थाई पुल बनाया जा रहा था , पुल पर काम कर रहे 2 मजदूर भी हादसे में बह गए एक को तो बचा लिया गया लेकिन दूसरा नदी के तेज बहाव में बह गया है , जिसकी खोजबीन जारी है लापता युवक सोनू ग्राम रौंदी थाना सुभाष नगर बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा दूसरा रघुवीर सिंह सुरक्षित दूसरे स्थान पर निकल आया है सोनू की बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी के तट पर खोजबीन की जा रही है। मास्टर प्लान कार्य के तहत लगभग 80 लाख रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा था जिसमें काफी लापरवाही भी बरती जा रही थी वही चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र डोभाल ने बताया कि हादसे के दौरान मजदूर पुल के नटबोल्ट कस रहे थे कि तभी हादसा हुआं।

Related Articles

Back to top button