देहरादूनराजनीति

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान मे

डोईवाला में एक के बाद एक सामने आ रहे हैं दावेदार

रिपोर्ट_प्रीतम सिंह

डोईवाला ,डोईवाला विधानसभा में जहां बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारने में एक दूसरे का इंतजार कर रहे हैं ओर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है जिसके बाद स्थानीय प्रत्याशी मैदान में उतर कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं इन्हीं में से एक डोईवाला विधानसभा के बड़ों वाला निवासी और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है डबल सिंह भंडारी ने बताया कि उनके पास सैकड़ों शुभचिंतकों के फोन आ रहे हैं और चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं जन भावनाओं को देखते हुए वे डोईवाला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं

बता दें डबल सिंह भंडारी पूर्व में ग्राम प्रधान और उनकी पत्नी नीलम भंडारी ने भी ग्राम प्रधान के रूप में जनता की सेवा की है और 2014 से 2019 तक जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है और वर्तमान में भी सामाजिक सरोकारों से जुड़कर अपने संसाधनों से गौशाला बनाकर सेवा कर रहे हैं और
उनका कहना है कि जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर रहे हैं ।
डोईवाला विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने राजू मौर्य और यूकेडी ने शिवप्रसाद सेमवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में उतरने से डोईवाला विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button