उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

आसमानी आफत का कहर हर जगह पानी पानी

ब्रेकिंग_ भोगपुर और थानों को जोड़ने वाला जाखन नदी बने पुल की एप्रोच रोड बही ,कुछ दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी ने एप्रोच रोड को किया था दुरुस्त , नदियां उफान पर सड़कों और घरों में पानी ही पानी

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में आसमानी आफत देर रात से बरस रही है जिसने पूरे ऋषिकेश को जलमग्न करना शुरू कर दिया है रायवाला से लेकर ढाल वाला तक, नीलकंठ से लेकर मोहन चट्टी तक हर जगह पानी का कर बरस रहा है , लोगों के घरों में पानी घुस गया है एसडीआरएफ लोगों को बाहर निकल रही है, आईडीपीएल मनसा देवी में सड़के पानी से लबालब भरी हुई है, प्राकृतिक आपदा के सामने हर कोई लाचार है

बारिश का कहर लगातार जारी है भोपुर और थानों को जोड़ने वाला जाखन नदी पर बना पुल नदी के पानी की चपेट में आ गया है, लगातार बारिश से जाखम नदी उफान पर हैजिसके चलते जाखण नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड बह गई है , जिससे ऋषिकेश भोपुर और थानों जाने वालों का संपर्क कट गया है

गंगा सहित उसकी सारी सहायक नदियां उफान पर है जो अपने तटीय इलाकों पर तबाही मचा रही है

       

Related Articles

Back to top button