उत्तराखंडदुखददेहरादूनलेटेस्ट खबरें

सियाचिन में शहीद हुआ डोईवाला का लाल

ग्लेशियर में एवलांच की चपेट में आने से दुर्घटना , पार्थिव शरीर पहुंचेगा डोईवाला , सीएम सही नगर वासियों ने किया शोक प्रकट

डोईवाला , सियाचिन ग्लेशियर में सीमाओं की रक्षा कर रहा डोईवाला का जवान ग्लेशियर चपेट में आने से शहीद हो गया ,डोईवाला का हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान सियाचिन के ग्लेशियर में लैंड स्लाइड होने से हुई दुर्घटना में जगेंद्र सिंह हुए शहीद।
सोमवार को देर रात डोईवाला के कानहर वाला में रहने वाले परिवार को मिली सूचना।
क्षेत्र में शोक की लहर। सेना से मिली सूचना के आधार पर कल शाम तक  शहीद हवलदार जगेंद्र का पार्थिव शरीर डोईवाला पहुंचेगा , सूचना मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया ,
325 लाइट ए डी बटालियन मे कार्यरत थे जगेंद्र सिंह चौहान जिनकी उम्र 35 वर्ष थी और 4 साल पहले उनका विवाह हुआ था

Related Articles

Back to top button