उत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशटिहरीदेहरादूनपर्यटनयात्रा

बसंत पंचमी के साथ शुरू हुआ चार धाम यात्रा का आगाज

4 मई,सुबह 6:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट


रिपोर्ट कृष्णा रावत डोभाल

 

आस्था की यात्रा _2025 की चार धाम यात्रा के बदरीनाथ भगवान के कपाट खुलने की तिथि घोषित–4 मई   सुबह6  बजे खुलेगे भगवान के द्वार

 

ऋषिकेश_ बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राजमहल में राजपुरोहित महाराजा मनुजेंद्र शाह की जन्मपत्री देख कर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करते है, बद्रीनाथ के रावल की उपस्थिति में राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने महाराज की लगंन पत्रिका देखकर शुभ मुहर्त निकाला और जिसकी घोषणा बोलन्दा बद्रीश महाराजा द्वारा होती है जिसे राज् परिवार सदियों से निभाता चला आ रहा है और आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी ,इस बार 2025 की यात्रा के लिए 4मई सुबह 6 बजे खुलेगे बद्रीनाथ धाम के कपार्ट। जिसकी घोषणा महाराजा मनुजेंद्र शाह ने करी।

साथ ही चार धाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को संदेश दिया कि आप उत्तराखंड आए आपकी यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी कपाट की तिथि के साथ-साथ गांडू गड़ की तिथि की भी घोषणा की जो 22 अप्रैल 2025 को होगा जिसमें महारानी की अगुवाई में सुहागिन महिलाओं के द्वारा तिल का तेल पिरोया जाएगा जिसकी जरिए 6 माह तक भगवान बद्री विशाल का अभिषेक किया जाएगा

For vedio pls click the link

Related Articles

Back to top button