सुबोध उनियाल को दिल्ली से बुलावा , सीएम टॉप 3 में सुबोध
मुख्यमंत्री टॉप थ्री में सुबोध उनियाल , भाजपा नेतृत्व की तरफ से मुलाकात के लिए अर्जेंट बुलावा भेजा
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , गुजरात में संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है , जिसके चलते उत्तराखंड नए सीएम के नाम में अभी फैसला होने में समय लगेगा , लेकिन बिना समय गवाएं भाजपा पार्टी नेतृत्व ने उत्तराखंड सीएम के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है , सीएम के लिए पहुंचे नामों की छंटनी शुरू हो गई है और टॉप 3 नामों का चयन लगभग हो गया है जिसमें जल्द ही फैसला लिया जाएगा ।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद के लिए अभी तक जिन तीन नामों पर हाईकमान ने फीडबैक लिया है उसमें नरेंद्रनगर के विधायक एवं पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल का नाम भी शामिल है।
मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किए गए पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें सीएम बनाने की पैरवी हो रही है। मगर, पार्टी हाईकमान ऐसे कोई परंपरा स्थापित नहीं करना चाहता जिससे आगे चलने मुश्किल पैदा हों। ऐसे में शायद ही धामी को दुबारा मौका मिले।
ऐसे में पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद के लिए तीन नामों पर चर्चा करना शुरू कर दिया हैं इसमें नरेंद्रनगर के विधायक एवं पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल, पहले नंबर पर हैं। इसके अलावा श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत, मसूरी के विधायक गणेश जोशी का नाम भी शामिल है।