उत्तराखंडलेटेस्ट कवरेज
कावड़ यात्रा के साइड इफेक्ट, शुरू हुई हुडदंगियो की बदमाशी
कावड़ियों ने पार्किंग शुल्क को लेकर की मारपीट ,मुनि की रेती थाने छेत्र जानकी पुल पार्किंग का मामला मारपीट में एक पार्किंग कर्मी घायल
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
कावड़ियों ने पार्किंग शुल्क को लेकर की मारपीट ,मुनि की रेती थाने छेत्र जानकी पुल पार्किंग का मामला
मारपीट में एक पार्किंग कर्मी घायल , तलवार से सिर पर किया वार शिकायत पर पुलिस ने चार कावड़ियों को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश ,कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है, लेकिन इस के साइड इफेक्ट सामने आने लगे है, ताजा मामला मुनि की रेती के जानकी पुल पार्किंग स्थल का जहां पार्किंग कर्मचारियों को कावड़िए से टैक्टर का पार्किंग शुल्क मांगना भारी पड़ गया, हरियाणा से आए कावड़ियों ने पार्किंग कर्मी से गाली गलौज करते हुए तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमे पार्किंग कर्मी बालम सिंह घायल हो गया उसके सिर पर चोट लगी है, पार्किंग कर्मी राहुल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर के हरियाणा के चार कावड़ियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से तलवार भी बरामद कर ली ।
गिरफ्तार हुए कावड़िए में महंत सौरभ गिरी, दिव्य, अरुण , रजत (सोनीपत हरियाणा)