उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

ऋषिकेश के शिक्षक परिवार के मेधावी छात्र  अथर्व गौतम ने सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में 99.4% अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश के शिक्षक परिवार के मेधावी छात्र  अथर्व गौतम ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा की परीक्षा के घोषित परिणाम में 99.4% अंक लाकर शहर का नाम रोशन किया है। अथर्व वर्तमान में आचार्यकुलम, पतंजलि हरिद्वार का छात्र है और अभी 11वीं का अध्ययन कर रहा है। अथर्व एक शिक्षक परिवार से संबंध रखता है, उसकी मां इंदु गौतम गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शिक्षिका तथा पिता आदित्य गौतम हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में प्राचार्य हैं। अथर्व इससे पूर्व ऋषिकेश पब्लिक स्कूल तथा मॉर्निंग बेल्स स्कूल, ऋषिकेश का छात्र रहा है, वह प्रारंभ से ही एक मेधावी छात्र के रूप में जाना जाता रहा है। इस अवसर पर अथर्व को और उसके माता-पिता को तमाम ओर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

पहाड़ दस्तक की टीम की ओर से अथर्व गौतम और उनके परिवार को इस सफलता पर हार्दिक बधाई.

Related Articles

Back to top button