बिग ब्रेकिंग _कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन
बागेश्वर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान निधन थोड़ी देर पहले ही हॉस्पिटल में किया था एडमिट
बड़ी खबर
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
बागेश्वर, बागेश्वर दौरे पर गए परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास का निधन इस समय की सबसे बड़ी खबर है जो बागेश्वर से मिल रही है थोड़ी देर पहले तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था , मंत्री चंदन रामदास चार बार के विधायक रहे हैं और वर्तमान धामी कैबिनेट ने समाज कल्याण और परिवहन मंत्री मंत्री रहे है
लंबे समय से बीमार चल रहे थे चंदन राम दास ,लेकिन तबीयत में सुधार होने के बाद लगातार कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे आज बागेश्वर दौरे पर थे परिवहन मंत्री चंदन रामदास अचानक ही तबीयत बिगड़ने पर लगभग 12:00 बजे के आसपास चंदन रामदास को जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई
एक नजर राजनीतिक सफर पर
2006 में चंदन राम दास बीजेपी में शामिल हुए थे बागेश्वर नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर चुने गए और इसके बाद सक्रिय राजनीति में उतरे ,2007 से 2012 और 2017 ,2022 में लगातार चार बार जीते और विधायक बने , पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट में चंदन राम दास को समाज कल्याण और परिवहन मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी मिली जिससे वह बखूबी से निभा रहे थे, सरल स्वभाव के व्यक्ति थे चंदन राम दास अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत उन्होंने 1980 में करी 1997 बागेश्वर में नगर पालिका बागेश्वर के अध्यक्ष बने
चार धाम यात्रा के दौरान कई बार ऋषिकेश में परिवहन व्यवसायियों से बातचीत करी यात्रा का शुभारंभ किया और सभी को बड़े अच्छे ढंग से सरल स्वभाव से ट्रीट करते थे
चंदन राम दास की अचानक मृत्यु से उत्तराखंड बीजेपी को बड़ा झटका लगा है पहाड़ दस्तक सरल स्वभाव के चंदन राम दास को विनम्र श्रद्धांजलि देता है