उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

श्यामपुर लक्कड़ घाट पर 55 बकरियों के साथ गंगा के टापू मे फसे तीन लोग , एसडीआरएफ ने बचाया

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , आज देर शाम ऋषिकेश श्यामपुर लकड़ घाट पर तीन व्यक्ति अपनी बकरियों के साथ गंगा नदी के टापू में फंस गए थे,नदी का जलस्तर लगातार  बढ़ता जा रहा था , इसकी सूचना मिलते ही एस डी आर एफ टीम ने तीनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर 55 बकरीयो के साथ नदी से निकाल लिया ,रेस्क्यू टीम में
हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, खीम सिंह ,मातवर सिंह, सुमित, रवींद्र, शिवम, ऋषिपाल सिंह अमित, ने पूरी मेहनत से काम करते हुए रेस्क्यू को अंजाम दिया

बड़ी खबर

55 बकरियों के साथ गंगा के टापू मे फसे तीन लोग

जलस्तर बढ़ने से टापू मे फंस गए थे तीन बकरी वाले

साथ में 55 बकरी थी जिसे चराने के लिए टापू मे गए थे तीनों

सूचना पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाला

Related Articles

Back to top button