उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनराष्ट्रीयलेटेस्ट कवरेज

5 अप्रैल से शुरू होगा आरएसएस का मंथन

सरसंघचालक मोहन भागवत सहित शीर्ष पदाधिकारी रायवाला पहुंचे

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

 

ऋषिकेश ,   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभर के चयनित प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार दिनांक 5 से 11 अेप्रिल 2022 तक उत्तराखंड के ऋषिकेश रायवाला में आयोजित हो रही है ।

अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आर एस एस सुनील आंबेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक  सरसंघचालक डॉक्टर मोहनजी भागवत व माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले  की उपस्थिति में संपन्न होगी।बैठक में सभी सह सरकार्यवाह तथा संघ के शारीरिक, बौद्धिक , व्यवस्था, प्रचार, सेवा एवं सम्पर्क इन कार्य विभागों के प्रमुखों सहित कुल 75 कार्यकर्ता आमंत्रित किए गए है।

 

सुनील आंबेकर ने बताया कि इस वर्ष संघ के 105 स्थानों पर हो रहे संघ शिक्षा वर्ग सहित देश भर में अन्य प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित होने वाले है। इन प्रतिवर्ष होने वाले वर्गों के पाठ्यक्रम तथा बौद्धिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण की विधि पर बैठक में चर्चा होगी । संघ के कार्यकर्ता निर्माण में इन वर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । ऐसे पाठ्यक्रम की समीक्षा तीन से पाँच वर्ष के अंतराल में समय-समय पर की जाती है । इसके अतिरिक्त बैठक में पिछले वर्षों में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की चर्चाओं , योजनाओं एवं निर्णयों के क्रियान्वयन हेतु अनुवर्तन पर भी विचार-विमर्श होगा । साथ ही विभिन्न प्रांतों में चल रहे कार्यों तथा विशेष उपक्रमों पर भी बैठक में चर्चा होगी ।

 

Related Articles

Back to top button