उत्तराखंडटिहरीराजनीति

सुबोध उनियाल के चुनावी कार्यालय शुभारंभ

जनसंपर्क जोरशोर से शुरू ,नरेंद्र नगर विधानसभा में मुख्य स्थानों पर कार्यालय

 

 

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ढालवाला , जनता और कार्यकर्ताओं को चुनावी समय में एक ही जगह पर चुनाव सामग्री और कार्यकर्ताओंके मिलने जुलने बैठने के स्थान के लिए चुनावी कार्यालय की अहम भूमिका होती है भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्रनगर विधानसभा के प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने ढालवाला पर पूजा अर्चना कर विधिवत ढंग से अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का संकल्प भी लिया।
ढालवाला बाईपास मार्ग पर चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने कहा कि कहा है कि बीते पांच वर्षों में नरेंद्रनगर विस विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के बल पर भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े अंतर से नरेंद्रनगर विस में पुनः विजयी पताका लहराएगी। नरेंद्रनगर विधानसभा सहित संपूर्ण प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है। कहा कि कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है और इसी का परिणाम है कि प्रदेश में एक बार पुनः भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

Related Articles

Back to top button