उत्तराखंडटिहरीदेहरादूनपौड़ीराष्ट्रीयरुद्रप्रयागलेटेस्ट कवरेज

आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में उत्तराखंड के सपूतों ने देश की रक्षा के लिए न्योछावर किए अपने प्राण

 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में घात लगाकर सेना के जवानों पर हमला कर दिया,हमले को लेकर सेना के सूत्रों से लगातार नई जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक, यह हमला 3 आतंकियों ने किया था। वे एडवांस हथियारों से लैस हैं। ये आतंकी हाल ही में सीमा पार से घुसपैठ करके आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के लिए एक लोकल गाइड ने भी आतंकियों की मदद की थी।

कठुआ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला:5 जवान शहीद, 5 घायल; लोकल गाइड ने हमलावरों की मदद की; कश्मीर टाइगर्स ने जिम्मेदारी ली।आतंकी हमले के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार (8 जुलाई) को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए। हमले में घायल 5 जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

दरअसल, सुरक्षाबल कुठआ के लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दोपहर 3.30 बजे तलाशी ले रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर घात लगाकर ग्रेनेड से हमला किया। साथ ही फायरिंग भी की। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ आज मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है।

आतंकियों ने एक बार फिर कायराना आतंकी वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए हैं. कठुआ में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पंजाब के पठानकोट में सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों को खोजने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.शहीद होने वाले 5 जवान उत्तराखंड के हैं।

1. नायब सूबेदार आनद सिंह (रुदप्रयाग , कंडाखाल )

2. हवलदार कमल सिंह (पौड़ी ,पपड़ी )

3. नायक विनोद सिंह (टिहरी गढ़वाल ,चाँद जशपुर )

4 राइफल मैन अनुज सिंह (पौड़ी गढ़वाल ,डोबरिया )

5. आदर्श नेगी (टिहरी गढ़वाल , ठट्टी)

Related Articles

Back to top button