

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, ऋषिकेश नगर निगम ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सुविधा देते हुए, अपने जोनल ऑफिस का शुभारंभ किया, जिस से स्थानीय लोगों को शहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बापू ग्राम में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेगी।
नगर आयुक्त और मेयर ऋषिकेश ने संयुक्त रूप से इस ऑफिस को जनता को समर्पित किया मेयर शंभू पासवान ने कहा कि इस से ग्रामीण छेत्र की जनता को सुविधा मिलेगी ।
नगर आयुक्त रामगोपाल बिनवाल ने कहा है कि ऋषिकेश नगर निगम अब ग्रामीण क्षेत्र में अपनी तमाम कार्यों को इस जोनल ऑफिस के द्वारा संचालित करेगा।
बापू ग्राम में स्थानीय स्तर की समस्त शिकायतों का रजिस्ट्रेशन उनका निस्तारण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विकास संबंधित कार्य तथा साफ सफाई से संबंधित कार्यों का संचालन किया जाएगा। बापू ग्राम क्षेत्र के सभी सफाई निरीक्षक निर्माण से संबंधित सहायक अभियंता भी जोनल ऑफिस में बैठेंगे। एवं जन समस्याओं का निराकरण करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद कुमारी मुस्कान सुरेंद्र सिंह नेगी सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट आदि उपस्थित रहे।



