जल्द बदलेगी 84 कुटिया की तस्वीर
बड़ी खबर _ हेरिटेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगी चौरासी कुटिया, बीटल्स की याद से है जुड़ी
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , भारतीय योग को पश्चिम में पहचान दिलाने वाली धरोहर महर्षि महेश योगी की चौरासी कुटिया का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है , जी हां अभी तक लीज खत्म होने और टाइगर रिजर्व पार्क छेत्र में आने के चौरासी कुटिया में सिर्फ खंडर रह गए थे, लेकिन इन खंडरो का दीदार करने भी बड़ी संख्या में विश्व के कोने-कोने से पर्यटक ऋषिकेश आता है।
चौरासी कुटिया में दुनिया के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बैंड ग्रुप बीटल्स की याद से जुड़ी है। देश दुनिया के पर्यटक चौरासी कुटिया आते हैं, लेकिन अभी यह स्थल पर्यटन के लिहाजा से विकसित नहीं हो पाया है। लेकिन अब इसे हेरिटेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित जाएगा।
ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित ऐतिहासिक स्थल चौरासी कुटिया को हेरिटेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एचसीपी डिजाइन मैनेजमेंट कंपनी मास्टर प्लान तैयार करेगी।
ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित ऐतिहासिक स्थल चौरासी कुटिया को हेरिटेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए एचसीपी डिजाइन मैनेजमेंट कंपनी मास्टर प्लान तैयार करेगी।
तीर्थनगरी में महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया में दुनिया के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय बैंड ग्रुप बीटल्स की याद से जुड़ी है। देश दुनिया के पर्यटक चौरासी कुटिया आते हैं, लेकिन अभी यह स्थल पर्यटन के लिहाजा से विकसित नहीं हो पाया है।
अब सरकार ने इंटरनेशनल हेरिटेज टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है।