जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से जुड़ेंगे गाजियाबाद और लुधियाना
आज से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए उड़ान भरेगा 19 सीटर विमान₹3181 में कर सकेंगे यात्रा
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश जॉली ग्रांट, 6सितंबर
उत्तराखंड में एयर सेवाओं का लगातार विस्तार होता जा रहा है , जॉली ग्रांट एयरपोर्ट धीरे-धीरे उत्तराखंड को देश के अन्य हिस्सों से जोडा जा रहा है आज उत्तर प्रदेश के मुख्य शहर गाजियाबाद के लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से नई उड़ान शुरू हो रही है 8:10 पर 19 सीटर एयरक्राफ्ट देहरादून एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरेगा ।
एक नजर
ऋषिकेश के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से हिंडन के लिए हवाई सेवा आज से होगी शुरूसप्ताह में 5 दिन देहरादून और हिंडन के बीच उड़ान भरेगा फ्लाइट बिग का विमान
8:10 सुबह देहरादून एयरपोर्ट से हवाई यात्रा को लेकर गाजियाबाद हिंडन के लिए उड़ान भरेगा 19 सीटर एयरक्राफ्ट।
डीजीसीए की अप्रूवल के बाद फ्लाइट बिग कंपनी का 19 सीटर एयरक्राफ्ट यात्रियों को 55 मिनट की उड़ान के बाद 9:05 पर हिंडन गाजियाबाद एयरपोर्ट पर लैंड होगा हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट यात्रियों को लेकर आगे लुधियाना जाएगी और वापस हिंडन एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों को लेकर फ्लाइट दोपहर 12:55 पर देहरादून एयरपोर्ट के लिए टेक ऑफ करेगी दोपहर 1:50 पर देहरादून एयरपोर्ट पर या फ्लाइट लैंड करेगी फ्लाइट सप्ताह में 5 दिन बुधवार बृहस्पतिवार शुक्रवार शनिवार और रविवार को संचालित होगी और इस फ्लाइट का शुभारंभ हिंडन एयरपोर्ट पर संसद जनरल बीके सिंह करेंगे
एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि देहरादून से हिंडन के बीच पहली बार फ्लाई विकी बुधवार से फ्लाइट शुरू हो रही है जिससे इस हवाई रूट पर हवाई यात्रा करने वाली यात्रियों को लाभ मिलेगा गौरतलाप है कि इस कमर्शियल फ्लाइट से देहरादून हिंडन के बीच हवाई सफर करने के लिए एक पैसेंजर को एक तरफ का किराया 3181 रुपए देना पड़ेगा वहीं इस फ्लाइट से हिंडन से लुधियाना तक का किराया 2098 रुपए है
अब आप हो जाइए तैयार इस नई उड़ान के लिए जो आपको उत्तर प्रदेश सहित गाजियाबाद से जोड़ेगी।