टिहरीपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

न्यू वॉटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन टिहरी झील

पर्यटकों के लिए एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में टिहरी झील में बढ़ रही है काफी संभावनाएं , पैरासेलिंग की तैयारी में जुटा विभाग, शिकारा हाउसबोट हो रही है तैयार

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

टिहरी , अगर आप एडवेंचर टूरिज्म के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जल्द ही आपके लिए न्यू टूरिस्ट डेस्टिनेशन ओर बेहतर तरीके से सामने आने वाला है जी हां हम बात कर रहे हैं टिहरी झील की जिसे लगातार टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है आने वाले दिनों में आपको यहां एडवेंचर टूरिज्म की बेहतर फैसिलिटी मिलने जा रही है।

टिहरी में पैरासेलिंग की टेस्टिंग सफल रही अब  पर्यटक जल्द ही झील में बोटिंग के साथ-साथ पैरासेलिंग का भी मजा ले सकते हैं तेरी झील में वर्तमान 100 से अधिक सामान्य बनाना और स्पीड बहुत संचालित हो रही है जिसमें 500 से अधिक युवाओं को रोजगार मिल रहा है

पर्यटन विभाग और टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के अंतर्गत ऋषिकेश के कुशाल सिंह राणा ने टिहरी झील पर पैरासेलिंग की सफल उड़ान भरकर  दिखाई , गौरतलब है कि पैरासेलिंग में प्रमुख रूप से हवा का दबाव और वोट की क्षमता को आंका जाता है फिलहाल 1 माह तक ट्रायल के तौर पर कुशाल सिंह राणा झील में पैरासेलिंग गतिविधि संचालित करेंगे फाइनल रिपोर्ट के बाद टिहरी झील में व्यवसायिक पैरासेलिंग की अनुमति मिल पाएगी।

टिहरी डिस्ट्रिक्ट के पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी और टाडा के नवीन नेगी ने बताया कि पैरासेलिंग के साथ-साथ टिहरी झील में जल्द ही पर्यटकों को शिकारा ,क्रूज , और हाउसबोट की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी, जिसका असेंबलिंग कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है तो फिर आप हो जाए , वाटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के लिए ,क्योंकि ऋषिकेश से कुछ ही दूरी के सफर के बाद आप भागीरथी पर बनी टिहरी डैम झील में आने वाले दिनों में पर्यटन की काफी संभावना आपको देखने के लिए मिलेगी ।

 

Related Articles

Back to top button