उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनलेटेस्ट कवरेज

नगर निगम ऋषिकेश में वित्तीय अनियमिताओं की गड़बड़ी को लेकर शहरी विकास निदेशालय से टीम जांच के लिए पहुंची _ जल्द रिपोर्ट समिट करेगी 

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश नगर निगम में शौचालय निर्माण ,पथ प्रकाश और  वाहनों की खरीद में वित्तीय अनियमितताओं की कई शिकायत सामने आई है जिस पर शहरी विकास निदेशालय ने टीम का गठन करके इन शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नगर निगम ऋषिकेश में वित्तीय अनियमिताओं की गड़बड़ी को लेकर शहरी विकास निदेशालय से टीम जांच के लिए आज ऋषिकेश पहुंची और सभी शिकायतों का मौके पर जाकर जांच की टीम में अपर सचिव ने कहा कि जल्द ही पूरी रिपोर्ट बना कर निदेशालय में समिट की जाएगी।

गौरतलब है कि ऋषिकेश नगर निगम में शौचालय निर्माण, वाहनऔर लाइट ओर अन्य खरीदफरोस्त में गड़बड़ी की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर शहरी विकास निदेशालय से एक टीम इसकी जांच कर रही है आज देर शाम शहरी विकास निदेशालय की टीम द्वारा अचानक ऋषिकेश नगर निगम पहुंच कर नगर आयुक्त से बातचीत करी और जॉच को आगे बढ़ाया, अपर सचिव निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि वित्तीय अनियमिताओं की शिकायत लगातार मिल रही थी जिस पर जांच चल रही है जल्द ही इस की रिपोर्ट समिट की जाएगी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button