रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , गढ़वाल आयुक्त और लैंड फ्रॉड समन्वय समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार ने पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित शंकर भवन भूरी माई की धर्मशाला पर कब्जा लेने के आदेश नगर निगम को दिए है। इस संबंध में नगर निगम की मेयर अनिता ममगाई ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने तत्काल एक्शन लेते हुए चार सदस्यों की टीम कार्रवाई के लिए गठित कर दी है। पुलिस और तहसील प्रशासन के सहयोग से जल्दी ही भूरी माई की धर्मशाला पर कब्जा लेने की कार्रवाई नगर निगम शुरू करेगा।
शनिवार को नगर निगम के कार्यालय में मेयर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें गढ़वाल आयुक्त और लैंड फ्रॉड समन्वय समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार के द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में कार्रवाई करने के लिए चर्चा की गई। मेयर ने बताया कि शहर की धर्मशालाओं को खुर्द खुर्द होने से बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुष्कर मंदिर मार्ग स्थित शंकर भवन भूरी माई की धर्मशाला पर अवैध रूप से कब्जा करने की जांच एसआईटी के द्वारा की गई। रिपोर्ट मिलने के बाद गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निगम को भूरी माई की धर्मशाला पर कब्जा लेने के आदेश दिए हैं। इसलिए अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया धर्मशाला को कब्जे में लेकर उसे जनहित के प्रयोग में लाया जाएगा। बैठक के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि धर्मशाला पर कब्जा लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल चार सदस्यों की एक टीम गठित की गई है। जो तहसील प्रशासन और पुलिस के सहयोग से धर्मशाला का निरीक्षण कर यथा स्थिति की रिपोर्ट नगर निगम को सौपेगी। जिसके आधार पर कब्जा लेने के अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत , अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, टैक्स निरीक्षक भारती, सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं आदि शामिल थे।