उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज
इंटर नेशनल कयाक फेस्टिवल का होने जा रहा है आगाज
फुलचट्टी में गंगा की धाराओं पर "इंटरनेशनल गंगा कयाक फेस्टिवल - अमेरिका ,नेपाल -मलेशिया यूरोप ,फिनलैंड नार्वे ,कनाडा सहित कई देशो के प्रतिभागी कर रहे है शिरकत -- 17 से 19 फरवरी तक चलेगा फेस्टिवल
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश – गंगा की लहरो पर रोमांच का सफर इस बार यमकेश्वर के फूलचट्टी संगम में होगा , साहसिक पर्यटन से एक बार फिर सूबे के पर्यटन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गयी है , ऋषिकेश की गंगा के लहरो पर रोमांच के खेल कयाक सफरिंग का “इंटरनेशनल गंगा कयाक फेस् टिवल 17 से 18 फरवरी शुरू हो रहा है जिसमे देश -विदेश से कई प्रतिभागी शिरकत कर रहे है
,द एडवेंचर स्पोर्ट सोसाइटी के द्वारा गंगा की खतरनाक लहरो पर इंटरनेशनल कयाक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कई देशो के प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंच रहे है गौरतलब है कयाक एक छोटी नाव होती है जिसमे एक व्यक्ति ही बैठकर लहरो की सवारी करता है पहाड़ी धाराओ में उफनती नदियों में इस खेल को खेला जाता है विदेशी प्रतिभागी गंगा की लहरो के इस रोमांच पर कयाकिंग करके काफी खुश होते इस बार इस कायाक फेस्टिवल को एक बार फिर फूल चट्टी से शुरू किया जा रहा है
वही इंटरनेशनल गंगा कयाक फेस् टिवल के आयोजको के अनुसार इस बार के फेस्टिवल में नेपाल,रशिया, मलेशिया ,यूरोप ,फिनलैंड नार्वे सहित कई देशो के प्रतिभागी शिरकत करने के लिए अपनी एन्ट्री करा चुके है और ये फेस्टिवल भारत का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनता जा रहा है। जिस में दिन प्रति दिन देशी विदेशियो की रूचि बनती जा रही है ,उत्तराखंड में भी कयाकिंग में युवाओ की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है
लहरो के रोमांच का मजा क्या होता है ये देखना हो तो चले आईये ऋषिकेश जन्हा २ दिनों तक देशी – विदेशी कायाक अपनी कला का पर्दशन करेंगे और भारत में तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे इस एडवेन्चर गेम के जरिये सुन्दर उत्तराखंड , सुरक्षित उत्तराखंड का मेसेज देंगे